हसरतों की जब लौ बुझी,
मोम सा दिल जला दिया हमने,
कौन सहता धमकी बिजलियों की,
इसलिए आशियाँ खुद जला दिया हमने..
कहते है कि यूँ इतना आसान नही,
किसी को पल भर में ही भुला देना...
फिर क्यूँ लोगों के लिए मामूली बात है
किसी के सच्चे अहसासों को मिटा देना...
तुम नहीं चाहते हो तो बात मत करना,
ज़मीर के खिलाफ़ मुलाक़ात मत करना,
तेरा काम बहकना है मेरा काम है महकना,
दिल की बात से बर्बाद कभी हयात मत करना...
माना कि नसीब में मेरे कोई सनम नहीं,
फिर भी मुझे कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तन्हा ही थे और बस तन्हा ही जिये जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में ही हम नहीं...
तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में हमने अपना घर बना लिया,
सुना जब हमने ये, कि पूजते है लोग पत्थरों को,
तसव्वुर में फिर दिल को हमने भी पत्थर बना लिया...
गौर से देखा जाये, तो मुस्कुराहट भी कमाल की पहेली है,
जितना बताती है, उससे कहीं ज्यादा तो छुपा लिया करती है....
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब!
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं!
जख्म खुद मरहम है, बाकी मरहम बेअसर है
मौत का खौफ किसको है, बिछड़ने का डर है,
दरियाँ, नहरे ,नदिया सारी डूब जाएगी जहां पर,
मेरी आँखों मे समाया वो आँसुओ का समुन्दर है...
Dukh mein khusi ki wajah banti hai mohabbat,
Dard mein yaadon ki wajah banti hai mohabbat,
Jab Kuch bhi achcha nahi lagta hai duniya mein,
Tab hamare jeene ki wajah banti hai mohabbat...
बातें तो कुछ ऐसी हैं कि ख़ुद से भी न की जाएँ,
सोचा है ख़मोशी से ही इस ज़हर को पी जाएँ,
अब तुझसे हमें कोई ताल्लुक़ नहीं रखना है,
अच्छा हो कि दिल से तेरी यादें भी चली जाएँ....
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती हैं,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देती हैं,
अगर मोहबब्त नहीं की है तो करके देखना,
ये जालिम बंदे को हर दर्द सहना सिखा देती हैं.....
रोशनी है पर रोशन नही, खुशी है पर खुशियां नही,
अपने है पर अपनापन नही, पहाचानों तो सब है,
मगर क्या करें हमें कभी कोई पहचाना ही तो नही...
कागज़ 📄📃 कभी 🕚⌛⏳ रोते 😪😢 नही ❌ है.... बस रूला 😥😭 देते है....
चाहें वह प्रेम पत्र 💌 हो.... या रिजल्ट 👍🏻📢👎🏻....
या फिर एक मेडिकल रिपोर्ट 👩🏻⚕️📄👨🏻⚕️....
मुझसे 👤 ये मत पूछ के क्यों ❓ आँखें 👀 झुका 😔 ली मैंने....😞
तेरी तस्वीर 🖼 थी आँखों 👀 में, तुझसे छुपा ✋🏻🤚🏻 ली मैंने....
तन्हाई 💔🖤 जब मुक़द्दर 🌠🤞🏻 में लिखी ✍🏻 है,
तो क्या शिकायत 👉🏻 अपनों 💑 और बेगानों से,
हम मिट ❤💟 गए जिनकी चाहत 💞 में,
वो बाज ना ❌ आए हमे आज़माने 💔♟💘 से.....
कोने में सिमटकर सोना 🛏😴 चाहता हूँ,
जमाने 👪👨👨👦👦 से छिपकर रोना 😰😭 चाहता हूँ,
तुम्हें भुलाने 🤔🤯 की ऐसी जिद पकड़ी है,
जबरदस्ती 🤼 किसी का होना 👫💑 चाहता हूँ....
The most expensive 💰💵 liquid 🧴 in the world 🌎🌐 is a tear 😭.
It's made up of 1% water 🚰 & 99% feelings 😍☺🤗🤫🤭.
Think twice before you hurt 😭 someone.
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है
कोई गमो की पनाह में रोता है
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है
कोई भरोसे के लिए रोता है
कोई भरोसा करके रोता है
हम खुली 👁 आँखों 👀 से यूँ ही कुछ ख्वाब 💤😴 देख 🙄😎 बैठे,वो नमक 🧂🧂 का शहर 🌆🏙 था और हम जख्म 😭😭 खोल 🗣 बैठे.....
रूह से रूह मिले तो सज़ा देते है लोग,इश्क़ के जज़्बातों को डुबा देते है लोग,दो जिस्म-एक जान को मिलने कहाँ देते है लोग,साथ बैठे दो पंछियों को उड़ा देते है लोग।
ज़िद मत किया करो हमारी बीती कहानी सुनंने की,हम मुस्कुराकर भी कहेंगे तो तुम में तहम्मुल नहीं सुनंने की।
लोगों से सुना था की इश्क़ की हार होती है,जो चाहत एक तरफा हो वो फ़ना हो जाती है।कभी दुआ की एक अल्फ़ाज़ असर हो जाती है,और कभी अरसों की इबादत भी नाकाम हो जाती है।
दूर होकर उस से बेचैन बहुत हूँ मैं,सुना है वो भी बहुत उलझा हुआ रहता है।
हमारी कोशिश कभी मुक़म्मल न हो सकी,न तुम्हे अपना बनाने की न तुम्हे भूल जाने की।
चलो अब रहने भी दो क्या करोगे कहानी सुनकर हमारी,ख़ामोशी तुम समझ नहीं पाओगे और बयां हम कर नहीं पाएंगे।
जितना प्यार पाया है आपसे उससे ज्यादा पाने को जी चाहता है न जाने वो कौन सी खूबी है आपमें की दोस्ती निभाने को जी चाहता है