यूँ तो मोहब्बत में मिले ज़ख़्मों की कोई उम्र नहीं होती,
हमसफ़र ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मों के ख़ाक होने तक...
उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह
और सम्मान की भावना रहती हो....
कोशिश तो सदा यही रहती है कि, कभी हमसे कोई भी रूठे ना,
मगर नज़र अंदाज करने वालों को हम पलट कर हम कभी नहीं देखते…
जिंदगी में जो भी हासिल कर लो,
मगर बस इतना ख्याल रखना कि,
मंजिल का रास्ता कभी लोगों के,
दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे...
मेरी मोहब्बत के बारे में, तू कोई अंदाजा मत लगा....
ये दिल का मामला है, इसमें दिमाग ज्यादा मत लगा....
आवाज़ दोगे तो, मैं पलट कर देख भी लूंगी,
अब मैं अपनी मंजिल से, ज़्यादा दूर नहीं हूँ,
दोस्ती में अपनी जान भी, हंसते हुए दे दूँगी,
क्योंकि मैं अब किसी बात से, मजबूर नहीं हूँ......
दिखावे की मोहब्बत यूँ तो सारे जमाने को हैं हमसे,
मगर ये दिल वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी.....
जिसकी जैसी नियत है,
वो वैसी ही कहानी रखता है.....
कोई परिंदों के लिए बंदूक रखता है,
तो कोई परिंदों के लिए पानी रखता है.....
नजर 👀 अपनी कमियों 👎🏻 पर भी रखो....
हमेशा ⏱ गलत ❌ सामने वाला 👉🏻 ही नहीं ❎ होता है....
और सही 👍🏻 भी हर इंसान 👦🏻👨🏻🧑🏻👨🏻🦲👨🏻🦳 नहीं ❎ होता है....
सिर्फ शब्दों 🗣 से न ❌ करना किसी के वजूद 💪🏻😎 की पहचान 👍🏻👎🏻,
हर कोई 👤 उतना कह 🗣 नहीं ❎ पाता है,
जितना समझता 🤔🤨 और महसूस 💓💖💕😍😡💔💘 करता है....
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों 🙋🏻♀️🙋🏻♂️🙋🏻♀️🙋🏻♂️🙋🏻♀️ से मतलब 🤝🏻🙏🏻 नहीं ❌...
कोई दिल ❤ से मेरा 😍🥰 हो, तो एक शख्स 👤 ही काफी 👍🏻👌🏻 है....
हम तो आइना 🤳🏻 है, आइना 🤳🏻 ही रहेंगे,
फ़िक्र 😯😲 वो करे,
जिनके चेहरे 🙂 पर कुछ 🤡 और 🎭 तथा,
दिल ❤ में कुछ और रहा करता है....
खूबी 👍🏻👌🏻 और खामी 👎🏻 दोनों होती हैं हर इंसान 👤 में,
जो तराशता 🥌 है उसे खूबी 💎 नजर आती है, और
जो तलाशता 🥌🥌 है उसे खामी 🥌 नजर आती है....
सीपियाँ 🐌🐚🐚🐌 कौन 👤 किनारे 🌊 से उठा 🤏🏻🧎🏻♂️🧍🏻♂️ के भागा 🏃🏻♂️🚶🏻♂️🧍🏻♂️,
ऐसी बातो को समंदर 🌊 नहीं ❌ देखा 🙈👁🗨🕶 करते....
मेरे 🦹🏻♂️ ऐब 😘🥂💘👯♂️ तो ज़माने में 👨👨👦👦👨👩👦👨👧 उजागर है,
फ़िक्र 🤔😯 वो करे जिनके गुनाह 👥 पर्दे 👤 में हैं....
मेरे ठोकरें 🦶🏻🤸🏻♂️ खाने से भी कुछ लोगों 👤 को जलन 😡👿 है,
कहतें 🗣 हैं यूँ तो वो शख्स 😎, तजुर्बे ⏳ से आगे 🏆 निकल जाएगा...
कहानीयाँ 🗣✍🏻 अब शुरू 🗣✍🏻 हो ही गयी है ✅ तो
खत्म ❌ भी जरूर होगी,
मगर किरदार 👤 तो वही याद 🤔 रखा जायेगा
जो बेहतरीन 👌🏻👍🏻 होगा !!
यदि सबकुछ 🚓🚁❤🚨🏛🏆💪🏻 खोकर ❌ भी आपमें.....कुछ करने की हिम्मत 💪🏻 बाकी है ✅ तो,समझ 🤔 लीजिये 🤔 आपने कुछ नहीं ❌ खोया.....
सौ 1️⃣0️⃣0️⃣ गुना ✖ बढ़ जाती है खूबसूरती 👧🏻👧🏻,महज जरा सा मुस्कुराने ☺🙂 से,फिर भी बाज क्यूँ ❔ नहीं ❌ आते है लोग 💑👨👨👧👧,बात बात पर यूँ मुँह फुलाने 🤔🤨☹ से......
You can't ❌ change ❎
how people feel 🤔 about you 😎,
So don't ❌ try
Just live 🗣 your 🗣 life 🧬 and be happy 🙂☺😆😉.
हदें नही जानता मै....
मेरी नींव गमलो मे नही रखी गई थी