चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आयेआसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायेंआपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपकेकि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं 🥰🥰
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!!