Chup Chap Rahta Hu Main,
Zara Samajh Raha Hu Sab Ko,
Khuli Kitab Bana Firta Tha,
Aab Main Padh Raha Hu Sab Ko...
मुझे 😎 खामोश 🔇 देखकर सवाल ❓ न ❌ करना कभी,
उस वक़्त ⌛⏳⏱ बातें मेरी खुद 👤 से होती हैं.....
जमाने 🌐 से मिलना 🤝🏻🙏🏻 तो हर रोज 🌄 हो ही जाता है,
कभी-कभी कुछ हसीन मुलाकातें 🤝🏻 खुद 👥😎🤔 से होती हैं....
लाखों सवाल ❓ इस जहन 🖤 में गुफ्तगू किया करते हैं....
बे-पनाह 💖 मुहब्बत 💝 करने वाले क्यूँ ख़ामोश 🚫 जिया करते....
टूटता है 💔 बहुत कुछ अंदर से मेरे भी,जब बाहर 😄😊से मैं हँसता हूँ,
लोग मगर इस दुनिया 🌐 के कहते है, यार तू खुश 😄😊 बहुत रहता है।💝💖
हमे भी प्यार ❤ करे ऐसा कोई प्यार 💖 नही ❌ मिलता
ज़िंदगी 🧬 भर साथ 🤝🏻👏🏻 निभाए 💑 ऐसा कोई यार 😍 नही ❌ मिलता
दिल 💖 में है उमंग 💗💖 किसी से बेपनाह 💖 मोहब्बत 💝 करने की
मगर हमे जी 💖 भरके प्यार 🥰💖😍 करने वाला दिलदार 😍😎
नही ❌ मिलता!!
मेरी तन्हाईयों 👥 को अब एक नया 🆕 मेहमान 👤 चाहिए
फरेबी 🤡 नहीं ❌ मुझको तो, सच्चा 🤗 एक इंसान चाहिए
फैले है अँधेरे 🌃🖤 ज़िन्दगी 🧬 में दूर तलक बहुत
अब मुझको उजालों ☀ का एक कारवां ☀⚡💡⭐🌕🌝 चाहिए…..!!
हम भी फूलों 🌸🌷 की तरह साहेब
अक्सर तन्हा 🥀 ही रहते 🌼 है,
कभी खुद से टूट 🌺 जाते है तो
कभी कोई 🌻✂ और तोड़ 🌹 जाता है..!!
कोई शहर 🏦🏤🏢 था अपना 🧡 सा,
जिसकी हर गली 🛣🏞 मेरी आहट 🚶🏻♂️ पहचानती ❤ थी.....
मेरे नाम 🔠 का एक मकान 🏡 था वहां,
और जिसकी हर खिड़की 🏢 मुझे जानती थी......
बहुत अकेला 👤 कर दिया है मुझे मेरे अपनों 👥👥 ने
समझ 🤔 नहीं ❌❎ आता मेरी किस्मत 🤞🏻🤞🏻 बुरी है या मै 🦸🏻♂️🦸🏻♂️
बहुत अकेला 👤 कर दिया है मुझे मेरे अपनों 👥👥 ने
समझ 🤔 नहीं ❌❎ आता मेरी किस्मत 🤞🏻🤞🏻 बुरी है या मै 🦸🏻♂️🦸🏻♂️
भीड़ 👪👫🧞♂️👯♀️👩👧👦🤼♂️👤 के साथ
गलत ❎ दिशा में चलने 🚶🏻♀️🚶🏻♂️🚶🏻♀️🚶🏻♂️ की तुलना में 👍🏻👌🏻
अकेले 🚶🏻♂️ चलना ही बेहतर ✅ है
Loneliness 👤 is Dangerous ☠☠.Its 👤 Addicting 💖💖. Once You 👤Know 🤔🤨 How Peaceful 🙂🙂 it is,You 👤 don't wanna Deal 🤝🏻🤝🏻 withPeople 👨👨👦👦👨👩👦💑👫 .....
ठोकर 🦶 खाया 🦶 हुआ दिल 💔💔💔 है साहब 👨⚖️👨⚖️,भीड़ 👨👨👧👦👪👨❤️💋👨 से ज्यादा तन्हाई 👤👤 अच्छी 👍👌 लगती है....
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,मैं एक कतरा हूँ तन्हा तो बह नहीं सकता।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,हजारों लोग हैं मगर उस जैसा कोई नहीं है।
मेरा इश्क़ तुझे ख़ामोशी से ढूंढता रहता है,किन अल्फ़ाज़ों में लिखूं की इंतज़ार आपका हर पल रहता है।