खामोश हूँ तो सिर्फ तेरे 😔लिए,वरना दर्द इस दिल💔😒 को भी होता है।
खुद से भी बढ़कर मैंने तेरी चाहत की है,प्यार नहीं बल्कि अपने खुदा की इबादत की है...
जानता है ये ज़माना आज भी मुझे तेरे नाम से,मुझे आज भी प्यार है तेरे साथ गुज़ारी हर उस शाम से।
हम पर जो बीती है, तुम नहीं सुन पाओगे,नाज़ुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे।